संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थानाक्षेत्र जहाँगीरगंज अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे से लटकता हुआ विवाहिता का शव मिलने से हड़कम्प मच गया ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । आपको बता दे कि मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव का है गांव निवासी सलमान की पत्नी ओम्मेहबीबा का शव बीते शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने ही कमरे में फंदे से लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। मृतका ओम्मेहबीबा का मायका मसडा है जिसकी बीते जून माह में ही सलमान के साथ शादी हुई थी। घटना की सूचना के बाद थाना अध्यक्ष शंभूनाथ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पंचनामे आदि की कार्रवाई पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष शंभूनाथ के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।