Bihar news : पप्पू यादव की हुई रिहाई,छात्र प्रवक्ता सुधांशु राठौर ने कहा सत्य परेशान हो सकता हैं पराजित नही

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद श्री पप्पू यादव एक 32 साल पुराने अपहरण मामले में लगभग पिछले पाँच महीनो से जेल में बंद थे जिसको लेकर आज उनको मधेपुरा के सिविल कोर्ट ने जमानत पर रिहाई दे दी।
वही बातचीत में जाप छात्र के प्रवक्ता सुधांशु राठौर ने कहा कि पप्पू यादव की रिहाई से आज मन बहुत खुश है, एक बार फिर हम सब के बीच आ रहे हैं गरीबों के मसीहा।ये रिहाई एक जीत है ,सत्य,सेवादारी और संघर्ष की।वही राठौर ने कहा “सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही”।
आगे सुधांशु ने कहा की पप्पू यादव की रिहाई से पार्टी के कार्यकताओ में ख़ुशी तो हैं ही साथ में बिहार के गरीब और आम लोगों में बेहद ख़ुशी हैं कि अब बिहार में फिर से उनका दुःख दर्द बाटने वाला नेता आ रहा है। वही कार्यकता ने आपस में रंग गुलाल लगाकर ख़ुशीया मनाई।
इधर ज़िला अध्यक्ष शेशनाथ यादव,सुधीर उपाध्याय,प्रेम प्रसाद यादव,चुलबुल यादव,इरफ़ान आलम,विजय यादव,संदीप कुमार,सहित तमाम नेताओ ने ख़ुशीया व्यक्त की।