अम्बेडकर नगर न्यूजःभगत सिंह के 114वें जन्मदिवस पर नौजवान भारत सभा के कार्यकताओ ने निकाला साइकिल मार्च

संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे शहीदे आजम भगत सिंह के 114वें जन्मदिवस 28 सितंबर पर शहीद स्मृति अभियान के तहत नौजवान भारत सभा द्वारा सिंघलपट्टी से लेकर दुर्गाइतपुर,भदयां,साबितपुर,अराजी देवारा, इंदौरपुर उर्फ घिन्हापुर , बहोरिकपुर, गोपालपुर गाँव में साइकिल मार्च निकाला गया। इस दौरान नौजवान भारत सभा के मित्रसेन ने कहा की भगत सिंह और उनके साथियों ने समानता और न्याय पर टिका एक समाजवादी वतन का सपना देखा था वह समता मूलक समाज बनाना चाहते थे जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा दूसरे व्यक्ति का शोषण असंभव बना दिया जाए।
आजादी के 75 सालों में भगत सिंह के सपनों और विचारों को धूल और राख के नीचे छिपा दिया गया है। युवाओं के बीच में भगत सिंह को एक बहादुर योद्धा के रूप में तो पेश किया जाता है लेकिन उनके विचारों से आज का शासक वर्ग उतना ही डरता है जितना कि अंग्रेज डरते थे । शहीदे आजम भगत सिंह एक बहादुर योद्धा के साथ ही कुशल विचारक व दार्शनिक थें उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस के रास्ते हमें आजादी मिलेगी तो होगा यही कि गोरे साहब चले जाएंगे ।और भूरे साहब हम पर डंडा बरसायेंगे ।
आजादी के इतने वर्षों बाद भी भगत सिंह की बात सही साबित हुई आज देश महंगाई ,बेरोजगारी, ध्वस्त चिकित्सा व्यवस्था आदि समस्याएं बनी हुई हैं देश की आम मेहनतकश आबादी परेशान है देश में आज 35 करोड़ नौजवान बेरोजगारी में धक्के खा रहे हैं ।
तमाम सरकारी विभागों को बेचा जा रहा है कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद की जा रही है जनता में फैले असंतोष को सरकारों द्वारा अंग्रेजों की ही तरह फूट डालो और राज करो की नीति के आधार पर लोगों को आपस में लडा़या जा रहा है। नौजवान भारत सभा के बिंद्रेश ने कहा कि हमें भगत सिंह के रास्ते पर चलना होगा जाति -धर्म के आधार पर आपस में न बटकर हमें अपनी एकता कायम करनी होगी तभी भगत सिंह के सपनों का भारत बन सकता है । इस मौके पर में रामधनी, पुरुषोत्तम ,सूर्यभान, उदयभान, सिकंदर,विवेक,अशोक,प्रकाश,बलदेव,हरिश्याम,धर्मराज,मानधाता,जीरो,रेहान,रियासत,अयूब,धर्मेन्द्र,बिक्की,जियालाल,मन्ताप्रसाद,दीपक,अवधराज,सुग्रीम,जोखन आदि लोग मौजूद रहें।