संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग आगरा द्वारा राज्यपाल के नाम उप जिलाधिकारी बाह को बाह विधानसभा की समस्याओं के निराकरण के लिए एक ज्ञापन सौंपा गया। उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार ने ज्ञापन लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञापन में कस्बा जरार में तालाबों की सफाई ,घरेलू गैस सिलेंडर में मूल्य वृद्धि रोकने ,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को आवास न दिया जाना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि आदि लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारण, विद्युत विभाग द्वारा की जा रही धांधली को रोकने के संबंध में राज्यपाल के नाम उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
इन समस्याओं के संबंध में निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि योगी सरकार में मंहगाई चरम पर है भ्रष्टाचार का बोलबाला है हर व्यक्ति दुखी और परेशान हैं। कस्बा जरार में अभी तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा महामारी का प्रकोप है। प्रदेश में महिलाए सुरक्षित नहीं हैं। बेरोजगार परेशान महंगाई डायन है ।
ज्ञापन देने वालों में अरुण शर्मा, रामसेवक वर्मा, विजय सिंह गाना, शिववीर सिंह गुर्जर,रामदास गुर्जर, बाबू सिंह राजावत, प्रदुमन सिंह, सलमान, शमसुद्दीन, कमला, बबीता, सायरा बानो आदि लोग उपस्थित रहे।