Bihar news व्यापक पैमाने पर देसी व विदेशी शराब बरामद चार कारोबारी गिरफ्तार

संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया पंचायत चुनाव 2021 के मध्य नजर बेतिया पुलिस में गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी कर व्यापक पैमाने पर देसी व विदेशी शराब के साथ 4 कारोबारियों को धर दबोचा है साथ ही पुलिस ने 5 मोटरसाइकिल भी जप्त किया है उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो स्थानों पर छापामारी कर तीन मोटरसाइकिल सवार शराब कारोबारियों उत्तर प्रदेश से ला रहा है विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ धर दबोचा उनके पास से पुलिस ने 240 लीटर विदेशी शराब बरामद किया तथा तीन मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया रफ्तार शराब कारोबारियों में उत्तर प्रदेश के तरैया सुजान थाना क्षेत्र के बाघा चवर निवासी व्यास सिंह पिता राम इकबाल सिंह बेतिया नौतन थाना के शिवराजपुर निवासी नजीर हुसैन पिता मुमताज हुसैन एवं नौतन थाना के बरियारपुर निवासी उपेंद्र मुखिया पिता स्वर्गीय राजनंदन मुखिया शामिल है उन्होंने बताया कि व्यास सिंह नौतन थाना के शराब एवं लूट कांड का अभियुक्त भी है छापामारी दल में नौतन थाना अध्यक्ष मनीष कुमार. दरोगा सुनील कुमार सिंह अमित कुमार सिंह जमादार उपेंद्र कुमार सिंह रंजन मंडल एवं सुनील कुमार झा आदि शामिल थे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इधर सूचना के आधार पर मनुआपुल ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गुरवलिया ग्राम के पास दो स्थानों पर छापामारी कर दो मोटरसाइकिल से बेचने के लिए बेतिया लाए जा रहे हैं 40 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा और दोनों मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है जबकि दो कारोबारी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल रहे गिरफ्तार शराब कारोबारी सिरसिया ओपी के गररभुआ निवासी विशाल कुमार पिता श्रवण पासवान बताया गया है छापामारी दल में मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन शामिल थे