Etawah News: राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन के समृद्धि गोष्ठी का सजीव प्रसारण, जिले के चार सौ केंद्र संचालक ने की भागेदारी

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन सहकार से समृद्धि गोष्ठी का सजीव प्रसारण जनपद के चार सौ से अधिक सीएससी जन सेवा केन्द्रों से हजारों किसानों तथा स्थानीय लोगों को दिखाया गया।
सीएससी के जिला प्रबंधक उत्तम पोरवाल और मुकेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन देश का पहला सहकारी सम्मेलन है. यह भारत के इतिहास में पहला मौका है जब भारत की सभी प्रमुख सहकारी समितियों के प्रतिनिधि दिल्ली में एक साथ बड़े लक्ष्य को लेकर रोडमैप तैयार करेंगे, जिससे देश के किसानों व कृषि संबंधित व्यवसायियों को एक नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ देश के गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री माननीय अमीत शाह जी ने दिप प्रज्ज्वलित करके किया तथा स्वागत भाषण ईफ़को के चेयरमैन बलविंदर सिंह नकई ने दिया, कार्यक्रममें कृभको, नेफेड, अमूल व सहकार भारती जैसी दिग्गज सहकारी संस्थाओं ने प्रतिभाग किया।कुण्डा ब्लाक के कैमा गांव में प्राथमिक विद्यालय पर वीएलई आशीष यादव द्वारा सैंकड़ो कृषकों तथा स्थानीय नागरिकों को राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन सहकार से समृद्धि गोष्ठी का सजीव प्रसारण कार्यक्रम दिखाया गया।