संवाददाता : महेश कुमार
इटावा: जनपद में अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अवर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना इकदिल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सट्टा की खाई वाडी करते हुए तीन अभियुक्तों को रुपए व भारी मात्रा में सट्टा पर्ची सहित किया गया गिरफ्तार।
आज दिनांक 23-09-2021 इकदिल पर मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की बंटू पुत्र मन्नू साई निवासी साईं विहार कॉलोनी कस्बा व थाना इकदिल के घर पर सट्टा की खाई वाड़ी का काम किया जाता है इसी के संबंध में एसओजी इटावा व थाना इकदिल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर उक्त व्यक्ति के घर साईं विहार कॉलोनी ओम वाटिका के सामने पर दबिश दी गई जहां पर 3 लोगों को घर के अंदर से सट्टा की खाई वाड़ी करते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया तथा उनमें से एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा।
पकड़े गए अभियुक्तों में
बंटू पुत्र मनु साईं निवासी साईं विहार कॉलोनी (ओम वाटिका के सामने) कस्बा व थाना इकदिल इटावा ।
क्यामुद्दीन उर्फ भुल्लन पुत्र अलाउद्दीन निवासी स्टेशन रोड भरथना इटावा।
रमाकांत उर्फ भालू पुत्र रामराज निवासी छोटी फूफई थाना इकदिल इटावा।
अभियुक्तों से ₹ 3,22,320 ,03 सट्टा पर्ची ,8 बंडल सट्टा पर्चा, 70 खाली पर्चा,3 पेन व 3 केलकुलेटर मौके से बरामद किए गए।