संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: पिनाहट क्षेत्र में इन दिनों बीमारियों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है बाबजूद इसके गांवों में गंदगी के अंबार लगे हैं और जगह जगह जलभराव भी बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है।गंगाराम पुरा गावँ के निवासी ग्रामीण उदय सिंह, भीकाराम, राम नरेश,तपेंद्र सिंह का आरोप है कि गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और बस्तियों के आसपास जलभराव की स्थिति बनी हुई है ।
जिसके चलते लगातार मच्छरो का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे डेंगू,मलेरिया व रहस्मय बुखार जैसी घातक बीमारियां पनप रही है और लोग लगातार रहस्मय बुखार से पीड़ित होते चले जा रहे हैं।
आरोप है कि सूचना के बावजूद भी नगर पंचायत द्वारा कस्बे में साफ-सफाई , फागिंग व एंटी लारवा का छिड़काव नहीं कराया गया है और गांव में साफ सफाई के लिऐ सफाई कर्मी भी नहीं आ रहे हैं।गांव में दो दर्जन से अधिक ग्रामीण वायरल फीवर के चलते बुखार में चारपाई पर पड़े हुए हैं।