Etawah News: ट्रक से बोरे में बंद करके ले जाई जा रही किशोरी ढाबे पर छूट निकली

आशीष कुमार
इटावा: विकास खंड जसवंतनगर में हिमाचल प्रदेश से बोरे में बंद कर ट्रक से लाई गई एक 14 वर्षीय किशोरी यहां जमुना बाग के पास आज शाम 4 बजे के आसपास एक ढाबा से बरामद हुई है।किशोरी उस समय बोरा खोलकर मुक्त हुई, जब ट्रक चालक और परिचालक ट्रक रोक कर चाय और खाना खाने के लिए उतरे हुए थे। हिमाचल से अपह्रत की गई ।किशोरी बदहवास ढंग से बोरे से निकल कर भाग रही थी, ग्रामीणों ने उसे देख लिया और पुलिस को खबर दी। इसके बाद कॉन्स्टेबल अभिषेक महिला कॉन्स्टेबल के साथ ढाबे पर पहुंचे और जसवंतनगर थाना लाये।
किशोरी साक्षी राणा पुत्री प्रेम कुमार राणा उम्र 14 वर्ष ने बताया कि वह अपने गांव कटराही, कुल्लू , मनाली हिमांचल प्रदेश में पिछले सोमवार को अपने ताऊ के लड़के के साथ बाजार आयी थी। ताऊ का लड़का भटक गया। इसी मध्य कुछ लोगों ने उसे घर ले जाने का ढाढस देकर अपह्रत कर लिया और बोरे में डालकर ट्रक में डालकर कहीं ले जा रहे थे। थाना प्रभारी जसवंतनगर ने बताया कि ट्रक की तलाश की जा रही है। किशोरी के गांव के थाना और घरवालों को सूचित किया गया है।