Meerut News: Mission Shakti made girls, girls and women aware.
संवाददाता: रेनू
मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद मेरठ में चलाये जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आज भी मंगलवार को मेरठ पुलिस द्वारा मेरठ में सभी जगहों पर महिला पुलिस द्वारा महिलाओं और लडकियों की सुरक्षा एवं उनके विरुद्ध दिनों दिन बढ़ रहे अपराधों के रोकथाम के लिए कालेंज, विद्यालयों, मार्केट में जा कर महिलाओं को जागरुक किया गया। महिलाऐं अपनी समस्याओं को खुलकर नहीं बता सकती हैं। इसी लिए मिशन शक्ति के तहत प्रत्येक थानों में एक महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां पर महिला पुलिस कर्मी द्वारा ही महिलाओं की समस्याओं को सुना जाएगा साथ ही उनकी प्रथम सूचना रिपोर्ट भी महिला पुलिस कर्मी ही दर्ज करेंगी। फिर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मिशन शक्ति के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून में धारा 354, 509, 376, 304 बी भारतीय दंड संहिता एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न एवं अन्य महिलाओं पर अत्याचार व उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों पर कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही महिलाओं पर होने वाले अपराधों रोकने के लिए 112,1090,181 टेल फ्री नंबर की सूचना दी। आपातकाल में वे इस नंबर पर फोन करके पुलिस की मदद ले सकती हैं। मेरठ शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को भी जागरुक किया । महिलाओं से कहा कि आप निर्भीक होकर बिना किसी भय या संकोच के अपने या अपने महिला समाज के साथ किए जा रहे अभद्रता, अश्लीलता, अभद्र भाषा बोलने वालों का खुलकर विरोध करें।