क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर/इटावा: तरहवीं में सम्मिलित होकर वापस इटावा अपने घर पक्के तालाब पर लौट रहे युवक की हाइवे स्थित मॉडर्न तहसील के सामने सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। 28 वर्षीय अविनाश बघेल उर्फ अंशु पुत्र अशोक बाबू बघेल इटावा में रहकर भरथना चौराहे के निकट जन सेवा केंद्र का संचालन करता था।

वह अपने पैतृक गांव कठफोरी जिला फिरोजाबाद में एक तेरहवीं संस्कार में शामिल होने आया था जहां से करीब 8:30 बजे वह वापस इटावा लौट रहा था। जैसे ही वह मॉडर्न तहसील के सामने पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी पल्सर बाइक नंबर यूपी 83 एक्स 6433 में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुदेश कुमार, कांस्टेबल विवेक यादव, नितिन चौधरी व गजराज सिंह ने उसे जिला अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।