क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंत नगर/इटावा: नगर के विकास खंड जसवंतनगर ब्लॉक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्थान लखनऊ द्वारा 15 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कराया जा रहा है। विवरण के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय योगा संस्थान लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा 15 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कराया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 5 सितंबर से 20 सितंबर तक लगतार चलाया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद में सफल अभ्यर्थियों जो प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क योगा करने के लिए भेजा जाएगा। इस प्रशिक्षण में लगभग एक सैकड़ा अभ्यार्थियों ने भाग लिया है।

जिला समन्वयक सूरज शास्त्री ने बताया कि अगर बात की जाए तो स्वास्थ्य एवं निरोग रहने के लिए योगा बहुत जरूरी है। योग से व्यक्ति में सकारात्मक, रचनात्मक का भाव पैदा होता है। योगा सांस के नियंत्रण को शारीरिक रूप से पुस्ट रखता है। योग से बहुत लाभ है, योग में सभी अभ्यर्थियों को आसन, प्राणायाम, कपालभारती, व्यायाम एवं शारीरिक सारी क्रियाएं योगा शिविर में कराई जाती है। योग से हम रोग को भी दूर कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण में योग प्रशिक्षक दीपक कुमार, योग सहायक अध्यापक अंकित यादव के द्वारा कराया जा रहा है