Agra News: अवैध डग्गेमार बसों पर ए आर टी की कार्यवाही से मचा हड़कंप

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: बाह आगरा मार्ग पर दर्जनो अवैध डग्गेमार वाहन दौड़ रहे हैं।इन डग्गेमार वाहनों से परिवहन विभाग और रोडवेज को हर माह लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।डग्गेमारों पर मंगलवार को ए आर टी ओ ने छापा मार कार्यवाही की जिससे वाहन संचालको में हड़कंप मच गया।प्राप्त कारी के अनुसार आगरा बाह मार्ग पर प्रतिदिन दर्जनों डग्गेमार बस और इको फर्राटा भरते हैं जिससे कई बार लोगों को जान से हाथ तक धोना पड़ता है।
इन अवैध डग्गामार वाहनों से परिवहन व रोडवेज को हर माह लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। मार्ग पर दौड़ने वाली दर्जनों डग्गामार वाहनों की मीडिया व सोशल मीडिया पर खबरें आए दिन प्रकाशित होती रहती हैं। मंगलवार को एआरटीओ आगरा प्रीती पांडे ने टीम के साथ आगरा बाह मार्ग पर दौड़ रहे अवैध डग्गामारो पर छापामार कार्रवाई कर चालान किए
जिससे मार्ग पर दौड़ रहे डग्गामार वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया और डग्गामार वाहन मार्ग से गायब हो गए। वही कस्बा के भदावर बाह डिपो के सामने खड़े रहने वाले दर्जनों डग्गामार इको बस भी एआरटीओ की कार्यवाही से भाग खड़े हुए।
वही एआरटीओ प्रीती पांडे ने कस्बा के केनरा बैंक के सामने खड़े डग्गामार बस का चालान कर कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान मीडिया कर्मियों के सवालों से एआरटीओ आगरा बचती हुई दिखी। वही लोगों ने एआरटीओ की कार्यवाही पर सवाल खड़े किए। लोगों ने आरोप लगाया कि ठोस कार्यवाही ना होने के चलते ही मार्ग पर दर्जनों अवैध डग्गामार वाहन दौड़ रहे हैं और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।
वहीं सूत्रों की माने तो हर माह पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को इन वाहन संचालकों द्वारा रकम पहुंचाई जाती है जिससे पुलिस विभाग इन डग्गामार बसों और ईको के ऊपर कार्यवाही करने से बचते हैं।