संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
नवादा-नवादा जहां भीषण सड़क हादसे मे 15लोग घायल हो गये।बताया जा रहा कि ओवरटेक करने के दौरान बीच सड़क पर नागराज नामक बस पलट गई है।यह हादसा एन एच-31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव मोड़ के पास घटी।मिली जानकारी के मुताबिक ओवरटेक करने के दौरान बस पहले टेलर से टकराई और फिर सड़क पर पलट गई।
जिसमें15लोग घायल हो गये।घायलों मे12लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है।जिन लोगो की हालत गंभीर है।
उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद तत्काल बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है।घायलों के अनुसार कोलकाता से नागराज बस से बिहारशरीफ जा रही थी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बस और टेलर को सड़क के बीच से हटा रही है।