Agra News: तीन सौ बीस ने लिया सुरक्षा कवच

- संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: गुरुवार को देहात के स्वास्थ्य केंद्रों पर तीन सौ बीस लोगों ने टीकाकरण कराया।टीकाकरण कराने के लिए काफी संख्या में लोग वैक्सीनेशन केन्द्रों पर पहुँचे।भीड़ अधिक होने के चलते लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। बाह वैक्सीनेशन केंद्र पर गुरुवार को 18 वर्ष से ऊपर के एक सौ तीस लोगों का टीकाकरण किया गया।
वहीं 45 वर्ष से ऊपर वालों में पैंतीस लोगों का टीकाकरण किया गया जबकि 60 वर्ष से ऊपर वालों में पंद्रह लोगों का टीकाकरण हुआ।वहीं बटेश्वर स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को 18 वर्ष से ऊपर के सौ लोगो का टीकाकरण किया गया।
45 वर्ष से ऊपर वालों में छब्बीस लोगों का टीकाकरण हुआ जबकि 60 वर्ष से ऊपर वालों में चौदह लोगों ने वैक्सीन लगवायी। टीकाकरण कराने से पहले जुकाम, खांसी, बुखार वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें सत्तानवे लोगों का एन्टीजन परीक्षण किया गया जबकि इतने ही लोगों का आर टी पी सी आर टेस्ट किया गया जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला।
बाह स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जिंतेंद्र वर्मा ने बताया गुरुवार को तीन सौ बीस का टीकाकरण किया गया।जबकि कोरोना जाँच में कोई भी संक्रमित नही मिला।