Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: समाधान दिवस उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: थाना समाधान दिवस उप जिलाधिकारी नन्दप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें आधा दर्जन फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्या बताईं जिस पर अधिकारियों ने जल्द से जल्द निस्तारण हेतु संबंधितों को निर्देश दिए। सभी शिकायतें राजस्व विभाग से सम्बंधित थीं। जिसमें एक फरियादी का आपसी जमीनी विवाद का त्वरित ही निस्तारण कर दिया गया।
शेष मामले निस्तारण के लिए संबंधित राजस्वकर्मियों व जिम्मेदार अधिकारियों को सौंप दिए। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह के अलावा थाना कोतवाली प्रभारी अमरपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज दर्शन सिंह सोलंकी समेत राजस्व विभाग टीम कर्मी व संबंधित लेखपाल मौजूद रहे।