संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव मई में बीते डेढ़ माह पूर्व सात जून को घर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ललिता देवी पत्नी जितेंद्र ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर शादी के चार साल बाद भी दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला का उत्पीड़न कर गला दबाकर मार डालने का आरोप लगाया था।मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।

जिस पर पुलिस ने मृतका के भाई अवधेश कुमार की तहरीर के आधार पर आरोपी पति जितेन्द्र, ससुर सतीश, सास स्नेहलता, देवर कुलदीप, सुलदीप के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। तीन जुलाई को पुलिस ने आरोपी पति जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्या के मामले में वांछित आरोपी ससुर सतीश, सास स्नेहलता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।