Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
Bihar news जहरीली शराब सेवन से चली गई दो की आंखें

संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया
जहरीली शराब से मांगुराहा निवासी नूर आलम एवं. सुखल मियां की जान तो बच गई लेकिन चली गई आंखें रामनगर थाना क्षेत्र के मांगुराहा निवासी नूर आलम खां पिता – मोखतार खां एवं
सुखल मियां पिता – जुमन मियां
दोनों ने बीते 10-07-2021 को हरदिया देवराज थाना रामनगर में दारू पिये घर पहुंचने के बाद पेट में दर्द और उल्टी होने लगा उसके बाद इनका इलाज प्राइवेट अस्पताल रामनगर में हुआ जिससे पेट दर्द और उल्टी आराम हुआ लेकिन ये दोनों आंखों से अंधे हो गए। उनसे पूछ ताछ करने पर उन्होंने बताया कि हरदिया में 3 से 4 जगह दारू का भट्ठी है जो कि रामनगर थाना के अन्तर्गत आता है।