Etawah News: कारगिल शहीद महाविद्यालय में 100 शैया चिकित्सालय का शिलान्यास

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: कारगिल शहीद महाविद्यालय में 100 शैया चिकित्सालय का शिलान्यास उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने वैदिक विधि विधान से हवन पूजन कर किया। उन्होंने कहा कि इस चिकित्सालय के बनने से क्षेत्रीय जनता को स्थानीय स्तर पर उचित चिकित्सकीय लाभ मिल सकेगा यह एक नेक पहल है। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय परिसर में लगाई गई स्व. मुकुंदी देवी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

उक्त 100 शैया धर्मार्थ चिकित्सालय को संचालित करने वाली संस्था दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा हर नारायण यादव ने बताया कि एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, एमआरआई, सीटी स्कैन, आदि खून की जांच सहित सभी जांचों पर 50 प्रतिशत छूट उपलब्ध रहेगी तथा चिकित्सालय में योग्य अनुभवी अनुभवी डॉक्टरों की सेवाएं ली जाएंगीं और समय-समय पर दिल्ली लखनऊ कानपुर ग्वालियर आगरा सहित देश के विभिन्न नगरों से विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगीं। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार 100 शैया वाली क्षमता भी बढ़ाई जाएगी।
इस दौरान सीजीएम दिलीप सचान, एसीजेएम आलोक पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा, पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव, जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव, प्रसपा नेता अनुज मोंटी यादव, भाजपा नेता सुरेश गुप्ता, खादिम अब्बास, दुष्यंत यादव भूरे, रामयश यादव, सुघर सिंह, शरद प्रताप सिंह, विनीत, बजरंगी यादव, हाकिम सिंह यादव, बसपा नेता मोहम्मद हाशिम, रघुवीर सिंह यादव, अनूप सिंह शाक्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे।




