Agra News: ससुर और उसकी प्रेमिका ने बहू के साथ की जमकर मारपीट

जैतपुर: कस्बा जैतपुर के थाना चित्राहाट क्षेत्र के गांव नौगांवा में एक गरीब महिला ने अपने ससुर व उसकी प्रेमिका द्वारा मारपीट किये जाने और घर से निकल जाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसे लेकर पीड़ित महिला आहत है।परेशान महिला अपने पति व छोटे बच्चे के साथ क्षेत्राधिकारी से शिकायत करने पहुँची। पीड़िता मनीषा देवी पत्नी बिशन सिंह निवासी नौंगवा के अनुसार उसका पति पंजाब में रहकर मेहनत मजदूरी करता था लेकिन लॉकडाउन में काम बंद होने के चलते वह भी वापस गांव में आ गया।तब से वह और उसका पति गावँ में ही अपने ससुर से खेती भेज पर लेकर करते हैं और खेत पर ही झोंपड़ी डालकर रहती है लेकिन पीड़िता का आरोप है कि उसका ससुर उसकी सास की मृत्यु के बाद अपनी प्रेमिका के साथ रहता है और शराब का सेवन करता है। बुधवार शाम को उसका ससुर नशे की हालत में अपनी प्रेमिका के साथ उसकी झोपड़ी पर आ धमका और उसके साथ मारपीट कर उसे खेत छोड़कर चले जाने की धमकी देने लगा।
पीड़िता का आरोप है कि उसका ससुर उसे व उसके पति को अपनी जायदाद से बेदखल करने, खेत बेच देने और जान से मारने की धमकी देता रहता है और आए दिन उसके साथ अभद्रता व मारपीट करता है जिसे लेकर वह परेशान है। उसने अपने ससुर की हरकतों की शिकायत थाना चित्राहट में भी की थी लेकिन कोई कार्यवाही ना होने के चलते ससुर के हौसले बुलंद हैं।पीड़िता अपने पति और बच्चे के साथ गुरुवार को दोपहर क्षेत्राधिकारी कार्यालय बाह में शिकायत पत्र देने के लिए पहुँची जहाँ उसने अपने ससुर धनीराम पुत्र कुंवरसेन व उसकी प्रेमिका प्रेमा देवी के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।