पिनाहट: थाना पिढौरा क्षेत्र के उमरेठा हार निवासी युवक को फर्जी वेबसाइट, जालसाजी, धोखाधड़ी करने के मामलों में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा जिसे पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार अभियुक्त रामकरन निषाद पुत्र लटूरी निषाद उम्र करीब 36 वर्ष निवासी उमरेठा हार थाना बासौनी जनपद आगरा उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, मुम्बई आदि राज्यों में फैले हेल्लो गैंग के जाल के लिए काम कर रहा था।

जहां वह फर्जी वेबसाइट, स्पा, नौकरी,लॉटरी,फ़्रेंडशिप करने जैसे लोक लुभावने विज्ञापन देकर लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठ रहा था।जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी थी पुलिस शिकायतों के आधार पर आरोपी फ्रॉड को खोजने के प्रयास कर रही थी जिसके लिए साइबर सेल,सर्विलांस और मुखबिर का भी सहारा लिया जा रहा था। बुधवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा हेल्लो गैंग के लिए काम कर रहे फ्रॉड के गांव में होने की सूचना मिली।

जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया पकड़े गए अभियुक्त का नाम रामकरन है। वह हेल्लो गैंग के लिए काम करता है। उस पर 6/21 धारा 419/ 420/ 384/ 507/ 467/ 468/ 471/ आईपीसी 66 डी, आईटी एक्ट के मामलों में मुक़द्दमे पंजीकृत थे।