बाह: थाना बसौनी क्षेत्र के गोपीपुरा गांव में मामूली बात को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी और छोटे भाई के साथ जमकर मारपीट की जिससे दोनों पति- पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के गोपीपुरा गांव में मंगलवार दोपहर बेबी पत्नी हरिओम का उसके जेठ के लड़के जीतेंद्र पुत्र रामरतन से भैंस को लेकर विवाद हो गया। बेबी के अनुसार उसका जेठ का लड़का अपनी भैंस को खुला लेकर उसके दरवाजे से होकर जा रहा था जिस पर भैंस बिदक गई और उसने उसकी पड़िया को मार मार कर घायल कर दिया। जब उसने अपने भतीजे जिंतेंद्र से भैंस को पकड़ कर ले जाने के लिए कहा तो वह उसके साथ गाली-गलौज करने लगा और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने लगा।झगड़ा होते देख उसका पिता रामरतन पुत्र निवाजी लाल,माँ कैला देवी व भाई कृष्णा भी आ गए।इन लोगों ने उसके साथ लात घूंसों से जमकर मारपीट की।चीख पुकार सुनकर बचाने आए उसके पति हरिओम को भी उक्त लोगों ने जमीन पर गिरकर जमकर पीटा। जिससे दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल पति पत्नी को बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने एक आरोपी राम रतन पुत्र निवाजी लाल को गिरफ्तार कर लिया बाकी अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही थी।