Etawah News: एक ही समाज के दो घरों में चोरी के संबध में क्षेत्राधिकारी के कार्यालय पहुँचे युवा नेता

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र में चोरी की घटना कम होने का नाम नही ले रही है। शाक्य समाज के दो घरों में हुई लाखों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। शाक्य समाज के युवा नेता कुलदीप कुमार शाक्य व युवा शाक्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक शाक्य की अगुवाई में शाक्य समाज के काफी लोग तहसील स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपकर विगत दो दिनों में समाज के कुलदीप कुमार पुत्र सरनाम सिंह निवासी ग्राम- नगला हुलासी व सालिगराम पुत्र देवीदयाल निवासी ग्राम- खेड़ा बुजुर्ग के मकान में लाखों रूपयों की चोरी की घटना घटित होने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज न होने पर रोष जताया और कहा कि अगर शीघ्र ही कार्रवाई न हुई तो वे आन्दोलन करने के लिये बाध्य होंगे।
उनके साथ युवा शाक्य संगठन के जिला महासचिव विकास शाक्य, मायाराम, विपिन शाक्य, अखिल शाक्य, जितेन्द्र प्रधान मलूपुर, आशीष, गौरव, अजय कुमार, उमाकांत, प्रदीप, पंकज, शिव कुमार, आकाश, बॉबी इत्यादि शामिल रहे।