Bihar news अररिया_3 अप्रैल को समाहरणालय परिसर से हुई चोरी की बाइक बरामद

अररिया संवाददाता मंटू राय
अररिया मामला 3 अप्रैल का बताया जा रहा है जहां समाहरणालय परिसर के पीछे जनरेटर के पास से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी प्राप्त जानकारी के अनुसार ओम नगर निवासी विश्वनाथ प्रशाद श्रीवास्तव ने गाड़ी चोरी की सूचना दिनांक 3 अप्रैल 2021 को लेकर अररिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी विश्वनाथ प्रशाद ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बयाया की मेरी गाड़ी 3 अप्रैल को समाहरणालय परिसर से चोरी हो गई थी।
इसकी सूचना थाना को दी गई थी अचानक दिनांक 8 जुलाई 2021 को ओम नगर स्थित छाया मेडिकल स्टोर के समीप गाड़ी होने की सूचना प्राप्त हुई आनन फानन में वह अपने सहयोगियो के साथ छाया मेडिकल स्टोर के समीप पहुंचे तो उन्होंने देखा की उनका बाइक पर एक आदमी बैठा हुआ है उन्होंने अपनी बाइक को पहचान लिया और इसकी सूचना अररिया नगर थाना में दी गई।
नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया साथ में गैरेज मालिक और बाइक चलाने वाले व्यक्ति को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना ले आई पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है