संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: जैतपुर पुलिस झगड़े में घायल लोगों को मेडिकल व इलाज के लिए बाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आयी थी। सीएचसी में तैनात फार्मासिस्ट रघुराज सिंह का आरोप है कि झगड़े में घायलों के इलाज के दौरान जैतपुर पुलिस के उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार ने मुझे तथा एक अन्य प्रधान को जबरदस्ती जीप में बैठाने का प्रयास किया और कहा कि इन्हें थाने ले जाकर बंद कर दो जब फार्मासिस्ट ने उपनिरीक्षक को अपना परिचय दिया उसके बाद भी उपनिरीक्षक ने हद दर्जे की बदसलूकी की।

उप निरीक्षक द्वारा की गई बदसलूकी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फार्मासिस्ट ने बताया कि उप निरीक्षक द्वारा की गई बदतमीजी की सूचना उसने अपने उच्च अधिकारियों व एस एस पी व एसपी पूर्वी को फोन पर ही रात में दे दी थी। उच्च अधिकारियों ने फार्मासिस्ट को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।