Breaking Newsबिहार
महनार के चमरहरा गांव स्थित पोखर मे डुबने से एक युवक की मौत।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/महनार थाना क्षेत्र के चमरहरा गांव मे स्थित एक पोखर मे डुबने से30वर्षीय युवक की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया और चीख पुकार करते हूए घटनास्थल पर पहुंचे देखते देखते ग्रामीणों की भारी संख्या मे भीड़ जुट गई। शव को पोखर से निकाला गया शव की पहचान चमरहरा गांव निवासी महेंद्र पासवान का 30वर्षीय पुत्र विजय कुमार के रूप मे हूआ है।घटना के बारे मे मिली जानकारी के अनूसार मृतक शौच के लिए घर से बाहर पानी से भरे गड्ढे पर गया था।इसु दौरी उसका पैर फिसल गया और वह पानी से भरे गढ्ढे मे जा गिरा।जिससे डुबकर उसकी मौत घटनास्थल पर हीहो गया।सूचना पाकर महनार थाना की पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे मे ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
फोटो संलग्न