संवाददाता सुशील चंद्र : बाह में एंग्री यूथ एन जी ओ ने किया दीपदान उत्सव का आयोजन किया।

कस्बा बाह के गाँधी चबूतरा पर आज शाम एंग्री यूथ एन जी ओ द्वारा देश के अमर शहीदों की याद में हर

वर्ष की भाँति इस बार भी एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में बाह क्षेत्र के दूरदराज के लोगों ने काफी संख्या में आकर शहीदों की याद में दीप प्रज्वलित किया और देश भक्ति के नारे लगाए।

एंग्री यूथ एनजीओ द्वारा राष्ट्र और देश के निर्माण के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। एनजीओ सामाजिक कार्य के क्षेत्र में बाह आगरा में अपनी अलग पहचान बना चुका है।