Bihar News: महाप्रबंधक की दी गई विदाई।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-आँल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने मंगलवार को सोनपुर के द्बारा पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी कि विदाई समारोह उनके कक्ष हाजीपुर मे पहुंच कर किया इस मार्मिक विदाई समारोह मे महाप्रबंधक द्बारा पूर्व मध्य रेल के पांचो मंडल से आए प्रतिनिधियो से मिलकर विभिन्न मुद्दो पर चर्चा किया गयि।आँल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के जोनल महासचिव प्रमोद कुमार, पूर्व अध्यक्ष मुद्रीका प्रसाद सिंह, पूर्व जोनल अध्यक्ष ओमप्रकाश मानव मंडल सचिव पंडित दीनदयाल उपाध्याय, नगर मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार विजय मंडल सचिव सोनपुर, मनोज कुमार सचिव समस्तीपुर, निलेश कुमार, जोनल वित्त सचि,रमेश महतो मंडल अध्यक्ष धनबाद एवं मंडल सचिव राणा रत्नेश कुमार सिह,सचिव दानापुर प्रभात रंजन मंडल अध्यक्ष आदि द्बारा महाप्रबंधक को मिथिला का पाग,साल मिथिला पेटिंग एवविष्णु चरण प्रतिरूप एवं बुके देकर उनका अभिवादन किया गया।