Bihar news मनरेगा में जाति आधारित काम की साजिश का विरोध

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया पश्चिम चंपारण जिला खेतिहर मजदूर यूनियन के नेतृत्व में जिले के अनेक गांव में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मनरेगा में जातिय आधार पर काम देने के विरुद्ध प्रतिरोध व्यक्त करते हुए अनेक प्रदर्शन किए गए । पश्चिम चंपारण खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा की जाति आधारित केंद्र सरकार के मनरेगा में काम का निर्णय है वह समाज को बांटने की साजिश है । इसलिए खेत मजदूर यूनियन इसका विरोध करते हुए मांग करता है की समान काम के लिए समान वेतन , मनरेगा के माध्यम से 200 दिन मजदूरों को काम तथा ₹600 प्रतिदिन मजदूरी मनरेगा मजदूरों को दिया जाए ।
प्रदर्शन में समस्तीपुर अस्पताल में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय द्वारा सवाल पूछने पर पत्रकार की मोबाइल छीनवाने की घटना को जनतांत्रिक अधिकार पर हमला मानते हुए कड़ी आलोचना की गई ।
इस अवसर पर नौतन प्रखंड के मुसही गांव में प्रदर्शन करते जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता , डी वाइ एफ आई के जिला मंत्री मोहम्मद हनीफ , जयलाल शर्मा , भोला गुप्ता , मिसरुन नेशा आदि लोगों ने प्रदर्शन किया ।
नवका टोला गांव में खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश वर्मा , सीटू जिला मंत्री शंकर कुमार राव , अनिल अनल , महेंद्र कुमार के नेतृत्व में घनघोर वर्षा के बावजूद प्रदर्शन किया गया ।
चनपटिया प्रखण्ड के छरदवाली गांव में खेतिहर मजदूर नेता दोवाहकिम , म. वहीद , म. सहीम , रजूल अंसारी , सद्दाम हुसैन , म . खुरशेद आदि ने प्रर्दशन किया ।
चनपटिया प्रखंड के छोटा गोपालपुर राजू बैठा और सरल दास के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ ।
बैरिया प्रखण्ड के बैरिया फार्म पर खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष हेमंत साह , म. जैनुल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया ।. फोटो