Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश
Agra News: चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने एक युवक को दबोचा

संवाददाता सुशील चन्द्रा
जैतपुर: थाना जैतपुर क्षेत्र के जैतपुर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिन चैकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा।प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व जैतपुर क्षेत्र के कचौरा मार्ग से एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गयी थी।जिस पर युवक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।और पुलिस बाइक चोर को खोजने का प्रयास कर रही थी।
शनिवार देर शाम मुखबिर द्वारा पुलिस को बाइक चोर के बारे में सूचना मिली।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर बाइक सहित चोर को दबोच लिया।थानाध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह ने बताया पकड़े गए अभियुक्त का नाम कार्तिक पुत्र शंकर सिंह निवासी कोरथ थाना जैतपुर है।जो कि बाइक चोर गिरोह का सदस्य है।पकड़े गए अभियुक्त युवक को कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।