Bihar News: सोनपुर सीओ ने पीड़ित परिवार को सौपा चेक।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर/सोनपुर-सोनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे अग्नि पीड़ित परिवार एवं नदी मे डुबने से हूई मौत के आश्रितों को सोनपुर सीओ अनुज कुमार ने सोमवार के दिन आपदा विभाग के तहत पीड़ित परिवारों को चेक सौपा।इस बात की जानकारी देते हूए सीओ अनुज कुमार ने सोमवार को बताया कि कल्याणपुर पंचायत के स्वर्गीय रघुवीर चौधरी के पुत्र जो22:12:20को नदी मे नहाने के क्रम मे पैर पिछलने कारण प्रिस कुमार के मौत हो गयी थी।जहां मृतक के आश्रितों मां रचना देवी को आपदा विभाग द्बारा400000कि चेक सौपा गया वहीं अचानक घर मे आग लग जाने के बाद घर जलकर राख हूए एक पीड़ित चतुरपुर पंचायत के शेखडुमरी निवासी इंदु देवी को 9800सौ रूफये कि चेक सौपा गया।जबकि कल्याण पुर पंचायत के सिमरा गांव के राकेश कुमार पिता बृज नंदन राय के घर मे25/5/21को आग लग गई थी जिसमे घर के सभी सामान जलकर राख हो गया था।राकेश कुमार को 9800रूपये का चेक सौपा गया।चेक सौपते वक्त नाजिर अनिरुद्ध मंडल कल्याण पुर पंचायत के समाजसेवी धमेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।