मेरठ न्यूज: खैरनगर मार्किट मे पथराव करने वाले 08 अभियुक्तगण गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के सफल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना देहली गेट के कुशल मार्गदर्शन में 06 जून की शाम को खैरनगर मार्किट मे पथराव कर शान्ति व्यवस्था भंग की गयी थी। जिसमे थाना देहली गेट से त्वरित कार्यवाही करते हुये निम्न अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना देहली गेट पर मुकदमा अपराध संख्या 186/2021 धारा 147/148/336/504/188/269 व 3 महामारी अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया । दबिश के दौरान छत की टाइल गिरने के कारण हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह व कांस्टेबल शैलेन्द्र घायल हो गये । जिन्हे इलाज हेतु पी0एल0 शर्मा अस्पताल मे भर्ती कराया गया । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति है।
गिरफ्तारी अभियुक्तगणः-
चांद पुत्र खुर्शीद निवासी मिरासीवाली गली थाना देहली गेट मेरठ।, नौशाद पुत्र खुर्शीद निवासी मिरासीवाली गली थाना देहली गेट मेरठ, इमराना पत्नी शौकीन निवासी धोबी वाली गली खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ।शिम्मी पत्नी उमरदीन निवासी धोबी वाली गली खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ, शमीम पत्नी चाँद निवासी धोबी वाली गली खैरनगर थाना देहली गेट मेऱठ, गजाला पुत्री चाँद निवासी धोबी वाली गली खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ, रहीसा पत्नी राशिद निवासी धोबी वाली गली खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ, रहीसा पत्नी इस्लान निवासी धोबी वाली गली खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ। गिरफ्तार करने वाली टीमः- प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र त्यागी जी, आरिफ अली, मोहसिन अहमद, वीरपाल सिंह, अमित कुमार, शैलेन्द्र, अरूणा, रीका त्यागी, शशिबाला, पुष्पा, अंकिता।