संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर: कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए नगर के लुधपुरा तिराहे पर स्थित क्लीनिक परिषर में क्षेत्र की समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद द्वारा कोरोना के खिलाफ अभियान के तहत संस्था के समाजसेवी पदाधिकारियों व सदस्यों ने क्षेत्र में कोरोना संक्रमित निर्धन मरीजो को कोरोना संक्रमण रोधी किट वितरित की गई। कार्यक्रम आयोजक डॉ. स्वराज प्रकाश श्री वास्तव व डॉ. पुष्पेंद्र नाथ पुरवार ने बताया कोरोनाग्रस्त गरीब मरीजो की तलाश करके सभी को किट प्रदान करेंगे। अभी 21 मरीजो को किट दी गई है। भविष्य में ये पुण्यकार्य चलता रहेगा। उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के टिप्स में बताया कि शारीरिक दूरी का पालन बेहद जरूरी है। घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनना चाहिए। शिविर सयोंजक समाजसेवी राजीव गुप्ता, दिनेश चौरसिया, अशोक यादव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना संक्रमित गरीब बेसहारा मरीजो के परिवारों को कोरोना टैस्टिंग व बचाव के लिए दर-दर की ठोकरें न खानी पड़े। उनका उपचार वह स्वयं घरों में ही कर लें। इस किट में आक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर, कफ सिरिप व दवाईयां हैं। इससे वह अपनी इम्यूनिटी भी बढ़ा सकते हैं। तथा इस महामारी से बचने के साथ आयुर्वेदिक काढ़ा भी शामिल है। जो कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम हैं। यह शरीर में कोरोना वायरस की मात्रा को घटाता है। वायरल लोड को कम करता है। इस मौके पर लक्ष्मीकांत चौरसिया उर्फ लक्ष्छो, बटेश्वरी दयाल प्रजापति, सुनीता चौरसिया, अमर चंद शर्मा, अमित, वरुण, शिवम चौरसिया सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।