आशीष कुमार
इटावा: जसवंतनगर एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने प्रधानों व लेखपालों के साथ बैठक कर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण संबंधित अफवाहों से बचें और अधिकाधिक टीकाकरण कराएं।
तहसील सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य ने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर आयु वाले लोगों को कोविड टीकाकरण कराने का 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करना है इसके लिए सभी प्रधान लेखपाल तत्परता से जुट जाएं और गांव स्तर पर लगाए जा रहे शिविरों में राशन डीलर आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का भी सहयोग लिया जाए। इस दौरान श्री मौर्य ने बैठक में पहुंचने वाले सभी प्रधानों लेखपालों व राशन डीलरों से कहा कि वे घर घर जाकर लोगों को इस हेतु प्रेरित करें।