Agra News:शेष बचे ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दिलाई गई शपथ

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: ब्लाक बाह,पिनाहट, जैतपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में बुधवार को कोरोना काल में लॉकडाउन को लेकर वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शपथ मंगलवार को रह गए प्रधान और ग्राम सदस्यों को दिलवाई गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण का बचाव करते हुए बुधवार को दोपहर ग्राम्य विकास मुख्य सचिव लखनऊ द्वारा वर्चुअल वीडियो संवाद से पंचायत सचिवों द्वारा बाह, पिनाहट, जैतपुर ब्लॉक क्षेत्र में हर ग्राम पंचायत स्तर पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सदस्यों को अपने कार्य निर्वाहन करने के लिए शपथ दिलाई गई।
शपथ लेने से पूर्व पंचायत भवन की देहरी पर मत्था टेकते बिजौली के नवनिर्वाचित प्रधान विनोद सिंह उर्फ बोधा भईया
जिसमें पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के 36 ग्राम पंचायतों में से 26 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों को पंचायत सचिवों द्वारा वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शपथ दिलाई गयी। ब्लॉक बाह क्षेत्र के 50 ग्राम पंचायतों में से 20 ग्राम पंचायतो का कोरम पूरा होने के बाद 18 ग्राम पंचायतों गुंगावली, पड़कोली, भदरौली,दोदापुरा,गौंसिली, सन्नपुरा, स्याइच,लखनपुरा, बटेश्वर, रामपुर चंद्रसेनी, बिठौली, क़्वारी, प्रतापपुरा, मुड़िया पुरा,इटाइली, सिमराई, बड़ौस,मुड़ियापुरा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और सदस्यों ने मंगलवार को वर्चुअल शपथ ली थी जबकि बिजौली और गोपालपुरा में नवनिर्वाचित प्रधान व सदस्यों ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से शपथ ली।
शपथ लेते बिजौली ग्राम पंचायत के प्रधान विनोद सिंह
वही ब्लाक जैतपुर कला में 32 ग्राम पंचायतों का कोरम पूरा था जिसमें 28 ग्राम पंचायतों जैतपुर कला, सुजानपुरा, नहटोली,रीछापुरा, खोहरी, पारना, नौगवा,चित्राहाट, कचौरा घाट, उदयपुर कला,कोरथ, खेड़ा राठौर, कूकापुर, गढ़ी प्रतापपुरा, नएपुरा, मुकुटपुरा, शाहपुर गुर्जर, गढ़ी बरौली, चौरंगाहार, चौरंगा बीहड़, गढ़ी रंमपुरा, नदगवां, सामरमऊ,प्यारमपुरा, ख़िलाउली, उधन्नपुरा, गढ़वार, देवपुरा के नवनिर्वाचित प्रधानों और सदस्यों ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण कर ली थी जबकि कोरम पूरा कर रहे 4 ग्राम पंचायतों क्यारी, बिठठौना, मालोनी, और मऊ के प्रधान व सदस्यों को बुधवार को वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलायी गयी।
शपथ के बाद 27 मई को प्रत्येक पंचायत पर बैठक कर समितियों का गठन किया जाएगा।बाह के ए डी ओ पंचायत लक्ष्मी राज यादव ने बताया कि शपथ ले चुके प्रधान अपनी पंचायत में गुरुवार को बैठक कर छह समितियों का गठन करेंगे जिनमें प्रशासनिक समिति,जल प्रबंधन समिति,निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति,शिक्षा व्यवस्था समिति,नियोजन एवं विकास समिति शामिल हैं।