मेरठ न्यूज: चोरी की घटना का सफल अनावरण।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के आदेशअनुसार पुलिस अधीक्षक नगर और सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्रअधिकारी केंट मेरठ के कुशल निर्देशन में चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान रात्रि में मेट्रो प्लाजा में स्थित सैमसंग सर्विस सेंटर दिल्ली रोड थाना रेलवे रोड मेरठ में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए जमनियाबाग तिराहा के पास से अभियुक्त राजन पुत्र विनोद त्यागी निवासी मकान नंबर 516 हनुमान मंदिर के पास नयू देवपूरी थाना रेलवे रोड मेरठ को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से मुकदाना अपराध संख्या 68/21 धारा 380/457 से सम्बंधित चोरी किया गया सामान 3 सीसीटीवी कैमरे (CP+ कंपनी के), 7 ईयरफोन (सैमसंग कंपनी की), 55 डिस्प्ले (सैमसंग कंपनी फोन की), 4 इनटरनेट (वाईफाई) का राउडर व सवीच, नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर (NVR ) HIKVISION कंपनी का , व नकद 25000/- रूपये बरामद हुए। उपरोक्त के विरुद्ध थाना रेलवे रोड़ मेरठ पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
राजन पुत्र विनोद तयागी निवासी मकान नंबर 516 हनुमान मंदिर के पास नयू देवपुरी थाना रेलवे रोड मेरठ। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक इंदरपाल सिंह, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह , उपनिरीक्षक यू0टी0 अंशल कुमार, रविन्द्रपाल सिंह, विनोद कुमार।