मेरठ न्यूज: अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्र अवैध रूप से शस्त्र रखने वाले व उनका व्यापार करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान को सफल बनाते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक खरखोदा के कुशल नेतृत्व में
थाना खरखौदा पुलिस द्वारा हापुड़ मेरठ रोड़ पर खत्ता वाले कट के पास से अभियुक्त अनवार पुत्र इन्तजार निवासी देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़, को गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा अभियुकत के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। और साथ ही दूसरी और थाना खरखौदा पुलिस द्वारा हापुड़ मेरठ रोड़ पर खत्ता वाले कट के पास से अभियुक्त नदीम पुत्र मोबिन निवासी देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड, को गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा अभियुकत के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। थाना खरखौदा पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार क्षेत्र में गांव गांव जाकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी घटना को अंजाम ना दे सके।