संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: गाँवों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद गावँ गावँ जाँच अभियान चलाया जा रहा है।ग्रामीणों में कोरोना संक्रमित निकलने के बाद बाह सीएचसी के अधीक्षक जितेंद्र वर्मा द्वारा टीम गठित कर गाँवों में संक्रमितों को चिन्हित करने का अभियान चलाया जा रहा है

जिसमें शुक्रवार को क्षेत्र के गावँ एमनपुरा में 20,मई में 22,मंगदपुर में 25 ,कुँवर खेड़ा में 11,गुर्जा बसौनी मे 26, न्यू खिल्ली में 22 और खिल्ली में 25 लोगों के सैम्पल लिए जिसमें एक लोग संक्रमित मिला।

अधीक्षक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को की गई 151 लोगों की जाँच एन्टीजन टेस्ट से गाँवों में की गयी जबकि 97 लोगों की जांच सीएचसी पर एन्टीजन टेस्ट से जबकि 97 की आर टी पी सी आर के माध्यम से कुल 345 लोगों की सेम्पलिंग की गई जिसमें कस्बा निवासी एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।