Agra News: नाकामी: दुकानदारों की मुनाफाखोरी पर नहीं लगी लगाम

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कस्बा में दुकानदारों की मुनाफाखोरी पर व्यापार मंडल,पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी लगाम नहीं लगा पा रहे हैं।सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में कस्बा के दुकानदारों की फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने दुकानों पर लॉक डाउन उल्लंघन करने पर कार्यवाही कर नोटिस भी चस्पा कर दिए
लेकिन इन दुकानदारों की मुनाफाखोरी पर कोई असर होता नहीं दिख रहा।शुक्रवार को भी सुबह से ही दुकानदारों ने पुलिस के साथ फिल्मी स्टाइल में चोर पुलिस का खेल खेलते हुए दुकानों से जमकर बिक्री की।दुकानदार सुबह से ही दुकानों के बाहर चाभी लिए बैठे रहते हैं और ग्राहक के आते ही उसे दुकान के भीतर कर देते हैं जहाँ पहले से ही घुसे हुए नौकर ग्राहक को सामान देते हैं।
ऐसे महामारी के समय को कस्बा के दुकानदार मुनाफाखोरी करने का जरिया बना रहे हैं।दुकानदारों की ये मुनाफाखोरी क्षेत्र में संक्रमण को आमंत्रित कर रही है।साथ ही लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है।