संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कोरोना संक्रमण से वचाव के लिए टीकाकरण चल रहा है।टीकाकरण में 18 से 44 तक के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगायी जा रही है।

बुधवार को बाह सी एच सी पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसमें 18 से 44 वर्ष तक के 65 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी जबकि 45 से 60 वर्ष तक के 25 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 80 लोगों को दूसरी डोज दी गयी तथा 60 से ऊपर के 15 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 20 लोगों को दूसरी डोज दी गयी।

बाह स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने आये 28 वर्षीय मोहित शर्मा ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई।कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है।हारेगा कोरोना जीतेगा इंडिया।