Breaking Newsबिहार
Bihar News: परसा बाजार मे लाउडस्पीकर के माध्यम बीडीओ ने लोगो को किया जागरूक।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
परसा।परसा क्षेत्र के मुख्य बाजार सब्जी मंडी मे बीडीओ रजत किशोर ने घुम घुम कर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगो को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया और बाजार को 15म्ई तक बंद रखने की अपील कृते हूए कहा कि अस्थायी रूप से सोशल डिस्टेसिग मे मस्तिचक मैदान मे ही लगाए और मास्क जरूर पहने बाजार मे भीड़ नही लगाए।बिना मास्क के घूमने वाले लोगो पर उचित कानूनी कारवाई की जाएगी।महामारी से खुद बचे ओर लोगों को भी बचाए मास्क लगाना अतिआवश्यक है।