संवाददाता मनोज कुमार
भाजपा जिला अध्यक्ष अजय धाकरे ने पार्टी द्वारा अधिकृत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के लिए 19 तारीख को मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर पहली प्रकाश की किरण जसवंतनगर से शुरू होगी। अजय धाकरे ने यह मलाजनी हाईवे पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रेखा दिवाकर के निर्वाचन कार्यालय का बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर उद्घाटन किया। मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान श्री धाकरे जी ने कहा कि अब पहले की तरह एक दल विशेष के लोग घोषणाएं कर प्रधान बीडीसी और जिला पंचायत नही चुन पा रहे है। पहले की तरह अब गुंडा माफिया नही ईमानदार, कर्मठ लोग चुनाव लड़ रहे है। उनके पर्चे अब छीने नही जा रहे है बल्कि सम्मान के साथ भाजपा सरकार में चुनाव लड़ रहे है। श्री धाकरे जी ने यह भी कहा है कि किसी भी भाजपा कार्यकर्ता के सम्मान में चोट पहुचाने वाले को बख्सा नही जाएगा। श्री धाकरे ने यह भी कहा है कि 35 साल से जिला पंचायत पर एक ही परिवार विशेष के कब्जे को छुड़वाने के लिए वह पार्टी प्रत्यशियो के लिए मतदान की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 5 दिन अपने काम को छोड़कर अपने प्रत्याशी को जिताये और मतदान का पर्व सौहार्द पूर्वक मनाये।
वरिष्ठ भाजपा नेता राज बहादुर यादव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि अब बूथों पर दंबगई नही होने देंगे। मतदाता निर्भय होकर मतदान करे। भाजपा की जीत आप सबकी जीत होगी। इससे पूर्व नगर में हाईवे स्थित एक बैंक के निकट वार्ड संख्या द्वितीय के प्रत्याशी माया देवी के निर्वाचन कार्यालय का भी उद्घाघाटन किया और नगला भदौरिया, बनकटी, नगला तिवारी इत्यादि आधा दर्जन गांव का दौरा कर मतदाताओं से पार्टी के अधिकृत प्रत्यशियो के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान जिला महासचिव अन्नू गुप्ता, राजेन्द्र चौहान, महेश गुप्ता, शीलू तोमर आदि भाजपा पदाधिकारियो के साथ कार्यकर्ता मौजूद रहें।