Agra News: निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य बने प्रत्याशी ने बाह ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी के दिये संकेत

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह:उत्तर प्रदेश में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी जारी है जिसके लिए 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है।पहले चरण के लिए निर्वाचन पत्र जमा करने से लेकर चुनाव चिन्ह तक आवंटित किए जा चुके हैं।
प्रत्याशी राहुल राठौड़
लेकिन ब्लॉक बाह की ग्राम पंचायत बिजौली में वार्ड न. 6 व 7 की जनता ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी राहुल राठौर को मतदान से पहले ही निर्विरोध चुन कर क्षेत्र पंचायत सदस्य बना दिया है। निर्विरोध चुने जाने पर प्रत्याशी रहे राहुल राठौड़ ने वार्ड के लोगों का आभार जताते हुए कहा है कि वह अपने वार्ड में लोगों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर जो भी समस्याएं हैं उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे और गावँ में हर संभव कार्य कराने का प्रयास करेंगे।
वहीं प्रत्याशी राहुल राठौड़ ने निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाने के बाद आगामी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए बाह ब्लॉक प्रमुख के लिए अपनी ताल ठोक दी है।वहीं ग्रामीणों द्वारा भी राहुल राठौड़ को ब्लॉक प्रमुख का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है।