Breaking Newsबिहार
Bihar News: गुप्त सूचना पर 1670 बोतल प्रतिबंधित कफ बरामद किया

मंटू राय संवादाता
अररिया।। गुप्त सूचना के आधार पर अररिया नगर थानाक्षेत्र के बाँसबारी वार्ड संख्या 07 निवासी मो कासिम पिता मो ताजुद्दीन के घर पर छापेमारी कर 11 कार्टून में 1670 बोतल कुल 167 लीटर कोडिंयुक्त कफ सिरफ बरामद का किया गया। अभियुक्त मो कासिम, भागने में सफ़ल रहा एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि । नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बाँसबारी वार्ड संख्या 07 निवासी मो कासिम के घर भारी मात्रा में कोडीनयुक्त कफ सिरप रखा गया है। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने एएसआई शाहिद खान व अन्य पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी की गई और 167 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरफ के बरामद किया गया है यह जानकारी अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि ने प्रेस वार्ता कर के बताया
बाईट एसडीपीओ पुष्कर कुमार अररिया