Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkarnagar News: इमामे मूसा काज़िम (अ.स.) की शहादत पर लोरपुर ताजन में अंजुमनों ने किया नौहाख्वानी

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकरनगर जिले के लोरपुर ताजन के मोहल्ला हुसैनाबाद में मंगलवार की रात्रि इमाम बारगाह हज़रत अबुतालिब में शबे गिरिया व मातम हजरत इमामे मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम की शहादत दिवस पर मजलिस व मातम का आयोजन मोमिनीने लोरपुर की तरफ से किया गया मजलिस का आगाज़ पेशख्वानी से निज़ाम अब्बास व सैफ अली ने कियाl सोज़ख्वानी नइय्यर हुसैन खॉन ने किया वही मजलिस में मौजूद कई उलमा-ए- कराम ने हज़रत इमामे मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम के जीवन पर रौशनी डाली पहली मजलिस को संबोधित करते हुए lमौलाना सैय्यद शबाब हैदर ने कहा कि इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम 25 रजब को शहीद हुए थे जिससे पूरा इस्लामी जगत शोकाकुल हो गया इमामे काज़िम का एक लकब बाबुल हवाएज है वहीं दूसरी मजलिस को संबोधित करने आजमगढ़ से आए हुएl

Ambedkarnagar News: The Anjumans performed the Naukhawani in Lorepur Tajan on the martyrdom of Imam Musa Kazim (a.s.)

मशहूर आलिमेदीन मौलाना शफाअत हुसैन (अदीब) ने कहा कि इमामे मूसा काजिम (अ.स.) को बादशाहे वक्त हारुन रशीद मलऊन ने ज़हर दिया था आपकी लाश को हथकड़ी बेड़ी समेत बगदाद के पुल पर लावारिस छोड़ दिया गया तीसरी मजलिस को संबोधित करते हुएl मौलाना सैय्यद इतंजार मेहंदी (फैज़ी) ने कहा कि इमामे मूसा काज़िम का जन्म सात सफर को मदीना के समीप अबवा नामक क्षेत्र में हुआ था आपकी माता का नाम हमीदा खातून था मौलाना फैज़ी की मजलिस समाप्त होने के बाद शबीहे ताबूत इमामे मूसा काज़िम बरामद हुआ मजलिस में मौजूद लोगों ने नम आंखों से ताबूत की ज़ियारत की वही आखिरी अलविदाई मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना शब्बर हुसैन खॉन ने कहा कि इमामे काज़िम ने लगभग 14 वर्ष बहुत ही कठिन स्थिति में जेल में व्यतीत किये कठिनाइयों में धैर्य करने और क्रोध भी पी जाने के कारण आपको काज़िम की उपाधि से ख्याति मिली मजलिस के बाद अंजुमन हुसैनिया मासूमिया जाफरिया ने नौहा मातम पेश कियाl

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स