संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी के आदेशानसार थानाध्यक्ष जी के कुशल मार्गदर्शन में 02 मार्च को समय 01:45 बजे थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिजली बम्बा बाईपास पर चैंकिंग कर रहे थे। तभी शाप्रिक्स माल की तरफ से आ रही बाईक को रुकने का इशारा किया तो बाईक सवार बदमाश वापस भागने लगे । बाईक सवार बदमाशो की घेरा बन्दी कर पकडने का प्रयास किया तो पुलिस पर जान से मारने की नीयत से बदमाशो ने फायर किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही मे एक बदमाश घायल हो गया तथा 01 बदमाश फायरिंग करते हुये भागने मे सफल हो गया । घायल बदमाश ने अपना नाम फैसल उर्फ ईशू पुत्र युसुफ निवासी गली नंबर 04 काले जादू वाली गली मुमताज नगर मेरठ बताया । घायल अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का चैन स्नैचर तथा लूटेरा हैं । थाना ब्रहमपुरी मेरठ से गैगस्टर मे वांछित हैं तथा इनकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा 25000 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु भिजवा दिया गया है । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः- फैसल उर्फ ईशू पुत्र युसुफ निवासी गली नंबर 04 काले जादू वाली गली मुमताज नगर मेरठ।
फरार अभियुक्त का नाम पताः-
आरिफ उर्फ बिल्लोरी पुत्र रफीक निवासी गली नंबर 03 चमन कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ।
बरामदगी का विवरणः-
01 तमंचा 315 बोर व 02 खोखा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक चोरी की बाईक स्पलेण्डर।