Breaking Newsबिहार
Bihar News: मुजफ्फरपुर मे भारी मात्रा मे शराब लदे पिक अप के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार।

संवाददाता-राजेंद्र कुमार
मुजफ्फरपुर-जिले के मीना पुर थाना क्षेत्र के महदेइया चौर से बीते रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 171कार्टून मे करीब1513,77लीटर अवैध शराब लदे पीक अप के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा।मीनापुर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि विशनपुर गांव के कारोबारी धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है।जबकि अन्य के विरुद्ध छापेमारी जारी है।
श्री सक्सेना के स्वंय के बयान पर धीरज सहित अन्य के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी मद्ध निसेद्ध अधिनियम के तहत की गई है।