संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत गढ़वल बाजार में आम आदमी पार्टी कार्यालय उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी गोकुलपुर विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार द्वारा फीता काटकर किया उद्घाटन ।आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के कार्यालय उद्घाटन के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश को दिल्ली के विकास मॉडल की जरूरत है न कि गुजरात के मॉडल की जरूरत है । दिल्ली प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार गरीबों, बेरोजगारों व महिलाओं को जो सुबिधा दे रही है वह एक मॉडल की तरह पूरे भारतवर्ष को अपनाने की जरूरत है दिल्ली प्रदेश सरकार बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा जाति धर्म से ऊपर उठकर दिल्ली वासियों को प्रदान कर रही है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव राजेन्द्र वर्मा, निलेश कन्नौजिया, अंकित पाठक, अजय मौर्य, प्रदीप कुमार, डॉ रामप्रसाद व आयोजक प्रीतम कुमार सहित सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।