संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महनार आँल इंडिया स्टुडेन्ट फेडरेशन वैशाली जिला परिषद का बैठक जीरो स्टडी प्वाइंट गाजीपुर चौक पर संपन्न हूआ।इस बैठक की अध्यक्षता एआईएस्एफ के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने किया।इस बैठक मे मौजुद जिला परिषद के सभी साथियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि राज्य सम्मेलन से पूर्व आगामी28फरवरी को महुआ के डाँक्टर राजेन्द्र प्रसाद स्कूल मे जिला सम्मेलन किया जाएगां।वही जिला सम्मेलन से पहले महुआ अंचल का 12फरवरी,13फरवरी को जंदाहा अंचल और14फरवरी को चेहराकला अंचल मे सम्मेलन किया जाएगां।मौके पर मौजूद जिला सचिव उत्तम कुमार ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद के सभी साथियों को संगठन विस्तार एवं उन्हें प्रगतिशील विचारधाराओं से लैस करना होगा।क्योंकि वर्तमान मे फांसीवादी ताकते पूरी तरीके से छात्र-नौजवान, एवं किसानों के विरोध मे है।और शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को इस देश के वर्तमान सरकार कारपोरेट सेक्टर के हाथ मे देने की कगार पर है।इसलिए एआईएस्एफ के साथियों के ऊपर जवाबदेही और बढ गई है।
इस बैठक मे एआईएस्एफ के राज्य परिषद सदस्य नीलम कुशवाहा, सफदर इरशाद,उत्कर्ष कुमार, जिला सचिव उत्तम ठाकुर, सह सचिव मोहित कुमार, चेहरा कला अंचल संयोजक धमेन्द्र क्रांति, देसरी अंचल सचिव अभिषेक सिंह,सुनील कुमार, रंजन पटेल,पवन कुमार, अभिनाश कुमार, जीतेश कुमार, अभय कुमार समेत दर्जनों संगठन के छात्र मौजूद रहे।