संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के निर्देशन में थाना भरथना पुलिस द्वारा युवती को जलाकर हत्या करने वाले 02 अभियुक्तों ( 01 महिला,01 पुरुष ) को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 09.10.2020 को वादी अनुप कुमार पुत्र स्व0 श्री रामदास निवासी दतावली थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद द्वारा थाना भरथना पर आकर सूचना दी गयी कि दिनाकं 01.10.2020 को मेरी बहन किरन देवी पत्नी अवनेश कुमार निवासी नगला राधे बनामई थाना भरथना को उनकं ससुरालीजनो द्वारा मारपीट की गयी है एवं जान से मारने की नियत से ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गयी है जो कि वर्तमान में जेके हॉस्पीटल जनपद इटावा में उपचाराधीन है वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना भरथना पर मु0अ0स0 551/2020 धारा 323,326,307,506 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।
दिनांक 06.01.2021 को पीडिता किरन देवी का उनके मायके ग्राम दतावली थाना मटसैना थाना फिरोजबाद में मृत्यु हो गयी जिसके आधार पर अभियोग मे धारा 302 भादवि की बढोत्तरी की गयी । एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व मे थाना भरथना पर पुलिस टीम गठित की गयी ।
इसी क्रम में थाना भरथना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग की जा रही थी । तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि मु0अ0स0 551/2020 से संबंधित अभियुक्त कही जाने की फिराक में भरथना बस स्टैण्ड पर खडे है मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते पुलिस टीम द्वारा बस स्टैण्ड पर पहुची तो मुखबिर द्वारा इशारा कर बताया कि जो एक मंहिला व एक पुरुष खडे है वही घटना से संबंधित है जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि मृतका किरन देवी के हम जेठ-जेठानी है तथा मृतका किरन देवी जसवंतनगर निवासी मेरे साडू के विरुद्ध चल रहे दहेज उत्पीडन के अभियोग में गवाह थी जिसको लेकर आये दिन उसके साथ झगडा होता था दिनांक 01.10.2020 को भी हमारे बीच झगडा हुया था जिसमें हमारे द्वारा किरन को डीजल डालकर आग लगा कर जला दिया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. संतोष कुमार पुत्र यदुवीर सिहं निवासी ग्राम बनामई थाना भरथना।
2. ममता देवी पत्नी मिलाप सिहं निवासी ग्राम बनामई थाना भरथना।